सख्ती के बावजूद भी फानें जलाने का सिलसिला जारी , 18 के खिलाफ केस दर्ज

0
191

करनाल – प्रशासन के लाख प्रयासों के बावजूद किसान फानें  (फसल के अवशेष) जलाने से बाज नहीं आ रहे हैं । किसान को देश में अन्नदाता कहा जाता है लेकिन यही अन्नदाता अन्न देने वाली धरती के साथ खिलवाड़ कर रहा है और साथ ही धरती के पर्यावरण को भी खराब कर रहा है l  मौजूदा धान की कटाई के सीजन की शुरुआत में ही अब तक 18 किसानों पर एफआइआर दर्ज हो चुकी है। नीलोखेड़ी ब्लॉक में अब तक की सर्वाधिक 11 और 7  एफआइआर इंद्री के किसानों के खिलाफ दर्ज हुई हैं l

डीसी डॉ. आदित्य दहिया के निर्देश के बाद कमेटी बनाकर इसमें एसडीएम, बीडीओ, तहसीलदार, कृषि विभाग से डीडीए व एसडीओ के अलावा कई अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को भी शामिल किया गया है। हालाँकि डी सी ने सख्त निर्देश दिए हैं कि फाने जलाने वालों के खिलाफ तुरंत कार्यवाही जाएगी l लेकिन किसान रात में फानो को जलाकर सुबह ही ट्रैक्टर चला रहे हैं ताकि पता सके l