सरोवर नगरी पर्यटकों से गुलजार

0
135

कान्तापाल/ नैनीताल – वीकेंड की छुट्टियों के चलते मैदानों में रहने वाले लोग पहाड़ों में ठन्डे मौसम का आनंद लेने के लिए नैनीताल पहुँच ।जिसके चलते नैनीताल व आसपास के सभी होटल पैक हो गए साथ ही नैनीताल की सड़कों पर गाड़ियों का जमावड़ा लगने से मालरोड सहित शहर की सड़को पर जाम लगा रहा। छुट्टियों के चलते पर्यटक हिल स्टेशनों का रुख कर रहे हैं । सरोवर नगरी नैनीताल में इन दिनों बंगाली सीजन में पर्यटक सीजन अपने चरम पर हैं  पार्किंग वाहनो और से पूरी तरह से भरी है  तो वही नैनीताल के होटलो के कमरे एडवांस बुकिंग पर चल रहे हैं। नैनीताल पहुचे पर्यटक यहाँ के ठण्ड मौसम का लुफ्त उठा रहे है। प्राकर्तिक सौंदर्य से सराबोर सरोवर नगरी के नाम से मशहूर नैनीताल व आसपास के पर्यटक स्थलों में पर्यटकों की चहल कदमी देखी जा सकती है। पर्यटकों से गुलजार सरोवर नगरी अपने पूरे यौवन पर है । यहाँ का कूल मौसम पर्यटकों को सुकून की अनुभूति दे रहा है । देश और दुनिया के विभिन्न शहरों से पर्यटक नैनीताल पहुंच रहे हैं। पर्यटक नैनीताल में नौकायन का लुफ्त उठाते हुए देखे जा रहे है। यहाँ पहुंचे पर्यटकों का कहना है की वो मैदानों में प्रदूषण और गर्मी से बचने के लिए नैनीताल की ठंडी हवाओं का आनंद लेने यहां आए हैं। वही हजारो की संख्या में नैनीताल पहुचे पर्यटकों से स्थानीय लोगो के रोजगार मिल रहा है।