करनाल – पुलिस ने इन्द्री में एक घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है l आरोपी नाबालिग है l उसे वार्ड नं0-8 इन्द्री से गिरफतार किया। जिसे पुलिस टीम द्वारा उसी दिन अदालत के सामने पेशकर बाल सुधार घर में भेज दिया गया, पुलिस टीम को उससे प्राप्त हुई सुचना के आधार पर उसके दूसरे साथी अरूण उर्फ टीडा पुत्र बाबुराम वासी वार्ड नं0-09 इन्द्री जिला करनाल को कुरूक्षेत्र में उसकी मासी के घर से गिरफतार किया। पूछताछ के दौरान पुलिस टीम ने उसके कब्जे से एक सोने की अंगुठी, गले का हार, दो कड़े चांदी व चांदी की पाजेब और 6 लाख 8 हजार रूपये नकद बरामद किए गए। आरोपी को अदालत के सामने पेशकर जिला जेल भेज दिया गया है ।