करनाल – करनाल पुलिस की सी.आई.ए-2 इन्चार्ज निरीक्षक जसपाल ढ़िल्लों ने शुक्रवार रात उनकी टीम के साथ असंध करनाल रोड़ पर गश्त करके अपराधों को रोकने और अपराधियों को पकड़ने के लिए भेजा । गश्त के समय जैसे ही पुलिस टीम थाना निसिंग क्षेत्र में पड़ने वाले गांव प्यौंत में ड्ेन पुल के पास पहुंचे तो उन्हें आरोपियों के आगे खड़े होने की सुचना प्राप्त हुई l
सूचना मिलते ही ए.एस.आई. शैलेन्द्र कुमार ने अपनी टीम के साथ योजनाबद्व तरीके से उस स्थान पर छापामारी की और दोनों तस्करों दिदार सिंह उर्फ दारा सिंह नि वासी असंध और हरमनदीप सिंह उर्फ जगदीप सिंह खजुरीया जिला रामपुरा यु.पी को धर दबोचा । आरोपीयों के कैंटर की तलाशी लेने पर पुलिस को उससे भारी मात्रा में चुरापोस्त बरामद हुई । पुलिस टीम ने आरोपीयों को गिरफतार कर व उनसे बरामद नशे की खेप को कब्जा में लेकर थाना निसिंग में धारा एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया ।
पुलिस टीम द्वारा आरोपीयों से पुछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वे सोनालिका ट्ैक्टर के स्पेयर पार्ट का सामान लेने के लिए चेन्नई गए थे, सामान लौड़कर करके उन्हें यह सामान नोएडा व होशियारपुर में पहुंचाना था । चेन्नई से लौटते समय मध्यप्रदेश के जावरा जिला में एक ढ़ाबा पर चाय-पानी पीने के लिए रूके, आरोपी दीदार सिंह उर्फ दारा सिंह इस ढ़ाबा पर पहले नौकरी कर चुका था । उसने दिंनाक 21.06.17 की रात को वहां से अपने कैंटर में 1.44 क्विंटल चुरापोस्त लौड की । जिसे उसने गांव पक्का खेड़ा में लेकर आना था और आरोपी काफी हद तक अपने मनसुबों में कामयाब भी हो गए थे, लेकिन ए.एस.आई. शैलेन्द्र कुमार व उनकी टीम ने आरोपीयों के मनसुबों पर पानी फेर दिया व उन्हें सलाखों के पिछे पहुंचा दिया ।
इस विषय में जानकारी देते हुए निरीक्षक जसपाल ढ़िल्लों ने बताया कि आज आरोपीयों को अदालत के सामने पेशकर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा व आरोपीयों की निशान देही पर नशे की तस्करी करने वाली पाईपलाईन की जड़ तक पहुंचने का पूरा प्रयास किया जाएगा । ताकि इसकी जड़ को काटकर अपने युवा समाज को नशे की इस लत से बचाया जा सके और नशे की आग को पूरा करने के लिए हमारी युवा पीढ़ी दिन-प्रतिदिन जो अपराध करती है उनसे समाज को सुरक्षित किया जा सके ।