सेना ने आतंकवादी अबु दुजाना को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया

0
140

श्रीनगर – दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादी संगठन लश्कर के कमांडर अबू दुजाना सहित तीन आतंकियों को ढूंढने के लिए सेना ने बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। खबरों के मुताबिक सेना ने यह सर्च ऑपरेशन मंगलवार शाम ही शुरू कर दिया था और अबू दुजाना को घेर लिया था लेकिन रात के समय अंधेरे का फायदा उठाकर दुजाना भागने में कामयाब हो गया था। हमारे सहयोगी टाइम्स नाउ के मुताबिक पुलवामा में देर रात 2 से 3 लश्कर आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलियां भी चली लेकिन रात में ये आतंकी बच निकले। फिलहाल बुधवार सुबह सेना ने सर्च ऑपरेशन बड़े पैमाने पर शुरू दिया है साथ आस-पास के 2 से 3 गांवों की घेराबंदी कर दी गई है। खबर के मुताबिक अबू दुजाना लश्कर में आतंकियों की भर्ती करवाने में भी अहम भूमिका रखता है। वह कश्मीर में लश्कर का चीफ है, इसलिए यह सेना के लिए बेहद महत्वपूर्ण सर्च ऑपरेशन माना जा रहा है। पुलवामा में देर रात तकरीबन 10 से 15 मिनट तक मुठभेड़ चली है। सेना को आशंका है कि दुजाना अभी भी ज्यादा दूर नहीं भाग पाया होगा। इसलिए उसको खोजने में बड़ी संख्या में जवान लगाए गए हैं। अबू दुजाना को पंपोर हमले का मास्टरमाइंड माना जाता है।