पंचकूला – डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की गोद ली बेटी हनीप्रीत की आज दाेपहर बाद पंचकूला की सीजीएम कोर्ट में वीडियाे कान्फ्रेंसिंग के जरिये पेशी हुई। अदालत ने उसकी न्यायिक हिरासत को 7 दिसंबर तक बढ़ा दिया है । गिरफ्तारी के बाद से गुरमीत राम रहीम की राजदार हनीप्रीत अभी अंबाला सेंट्रल जेल में बंद है। उसके खिलाफ पंचकूला में हिंसा के मामले में तीन दिन पहल चार्जशीट दायर की गई है।
हनीप्रीत को गुरमीत राम रहीम को दोषी ठहराए जाने के बाद पंचकूला में हिंसा के मामले में गिरफ्तार किया गया था। उसके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज है। हनीप्रीत की न्यायिक हिरासत की अवधि आज खत्म हो रही थी।