शिमला – हिमाचल प्रदेश में एक बड़ा बस हादसा हुआ है। यहा रामपुर के पास सतलुज नदी में एक यात्री बस गिर जाने से इसमें सवार 28 लोगों की मौत हो गई है। कहा जा रहा है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। जानकारी के अनुसार हादसा गुरुवार सुबह हुआ जब किन्नौर से सोलन जा रही एक प्रायवेट बस खनेरी गांव में नदीं में जा गिरी। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस के अलावा राहत और बचाव दल मौके पर पहुंच गया है। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि बस के परखच्चे उड़ गए हैं।
शिमला के डिप्टी कमिश्नर रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि इस हादसे में 28 लोगों के मौत हुई है। 7 लोग जख्मी हैं। बस के कंडक्टर ने बताया कि बस में 43 लोग सवार थे। टायर फटने के चलते ये हादसा हुआ। सूत्रों के मुताबिक, नदी का बहाव इतना तेज था कि बस जहां गिरी, उससे करीब एक किलोमीटर दूर मिली। मारे गए 28 लोगों में से 5 की बॉडी मिल गई है। लोकल एडमिनिस्ट्रेशन गोताखोरों की मदद से मुसाफिरों को खोजने में लगा है। मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है। घायलों का स्थानीय हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।