अजमेर – महिला से दिन दहाड़े ठगी होने का मामला सामने आया है मामला है केसी कांप्लेक्स के समीप का जहां महिला से एक लड़के द्वारा किशनगढ़ का रास्ता पूछा गया महिला द्वारा उसे रास्ता बताया गया कही से दूसरा व्यक्ति आता है और महिला से मदद करने को कहता है महिला के अनुसार महिला से गोल्ड और पैसे उतरवाकर बैग में रखवा लिए पीड़िता के अनुसार आरोपियों ने उसे सम्मोहित कर दिया ! महिला के अनुसार दो कंगन (दो तोले ) के ,एक चेन, दो अंगूठी , नकद 1500 रुपये और मोबाइल की ठगी हुई जिस पर महिला ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई जिस पर जांच कर पुलिस ने कारवाही शुरू कर दी है I