किशोर सिंह/ अजमेर – अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र व लघु उद्यमिता एवं व्यवसाय प्रबंध केन्द्र (मदस) के संयुक्त तत्वाधान में विगत 12 से 20 जून 2017 को आॅल सेंट (गल्र्स) स्कूल चन्द्रवरदायी नगर, अजमेर में आयोजित ‘‘ पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी बालिका कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर‘‘ में वार्ड नं. 26 व 27 में निवास करने वाली बालिकाओं एवं ‘‘ पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडियो को माखुपुरा स्थित सामुदायिक भवन में प्रमाण-पत्र व खिलाडियो को ड्रेस बाटी गई।
इस अवसर पर मंत्री भदेल ने बताया कि कोई भी कार्यक्रम जब बहुत बडे स्तर पर होता है तो इस स्तर के कार्यक्रम को बगैर अनुशासन के नही किया जा सकता है। इसमे सभी कार्यकर्ताओ का सहयोग बहुत ही बडिया था। साथ ही वार्ड नं. 26 में निःशुल्क हवाई यात्रा की विजेता रही अंजु कुमारी चैधरी ने मंच पर विराजमान सभी अतिथियो का आभार व्यक्त किया। मंत्री भदेल ने बताया कि हर पल को समझे पाठशाला किसी भी पल हमे जो भी सिखने को मिले वह हमे सिखना चाहिए जिससे आने वाले समय के साथ चल सके। साथ ही सीधा संवाद करते हुए बालिकाओ से अपने मन के विचार पुछे गए जिसमें सुभाष नगर निवासी सोनू शर्मा ने अपना अनुभव व्यक्त करते हुए बताया कि इस तरह के शिविर प्रत्येक गर्मियो की छुट्टियो में आयोजित होते रहने चाहिए इस शिविर में क्ले आर्ट व वेस्ट मेटेरियल का प्रशिक्षण बहुत ही अच्छा बताया इस तरह का प्रशिक्षण किसी भी केम्पो व समर क्लासेज में नही कराया जाता है। इस तरह का आयोजन पहली बार देखने को मिला है।
मण्डल अध्यक्ष व मनोनीत पार्षद श्री सोहन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जब कोई नेता /पार्षद वार्ड में चुनाव के समय ही आता है वैसे नही आता है लेकिन मंत्री भदेल इस प्रतियोगिता के साथ-साथ सभी खिलाडियो को अपने साथ लेकर आगे बढाना चाहती है।
महिला मोर्चा श्रीमती सीमा गोस्वामी ने बताया कि जो बच्चे आज गली मौहल्लो में खेला करते थे उन सभी खिलाडियो को आज मंत्री भदेल क्रिकेट के मैदान तक ले गई है। उन्होने बताया कि सभी बालिकाओ इस शिविर में बहुत ही उत्साह के साथ भाग लिया।
इस अवसर पं.दीनदयाल उपध्याय जन्म शताब्दी बालिका कौशल विकास शिविर के आयोजन समिति सदस्य श्री आनन्द सिंह राजावत ने बताया कि 8 दिन से लगातार चले 48 क्लासो में सभी बालिकाओ के लिए सुबह के नाश्ते से लेकर आने जाने सब चीज की पुरी व्यवस्था थी। उन्होने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री महोदय, मुख्यमंत्री महोदय, के पद चिन्हो पर चलने वाले इस कौशल को आगे बढाया जाएगा।
साथ ही क्रिकेट प्रतियोगिता के संयोजक श्री संदीप भार्गव ने बताया कि हम सभी के लिए बडे ही गौरव की बात है कि खिलाडियो के भविष्य के लिए 64 टीमो के बीच मैच का आयोजन किया यह राजस्थान के अजमेर शहर में पहली बार ऐसा आयोजन हुआ है।
इस अवसर पर संयोजक श्री संदीप भार्गव, आनन्द सिंह राजावत, डा0 अरविंद शर्मा, बूथ विस्तारक श्रीमती विमला दादूपंथी, मण्डल अध्यक्ष सोहन शर्मा, शहर उपाध्यक्ष घीसूलाल गढवाल, पार्षद उर्मिला गढवाल, महिला मोर्चा सीमा गोस्वामी, प्रभा शर्मा, मंजू शर्मा, आनन्द चैधरी, कैलाश बिहारी भटनागर, ज्ञान जी, पांचू सिंह रावत, फूलचंद गढवाल, मदनलाल माली, सोहन रावत, साहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इन्हे वितरित किए गए प्रमाण पत्र पिंकी कुमारी, रजनी चैधरी, पूर्णिमा, मेघा, कोमल, संगीता, भावना, पूजा रावत, गीता, दिव्या, मंजू, हेमा, माया, भावना, रेश्मी, चित्रा, निर्मला, हर्षिता, आंचल,अंजलि, कीर्ति, सन्नी, अभिषेक,निखिल, करणसिंह, कालू, अखिल, राजेश, रविन्द्र, यश कोहली, आयुष चाष्टा सहित कई प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली बालक, बालिकाएं उपस्थित थी।