किशोर सिंह / अजमेर – अजमेर विधुत विभाग के कर्मचारियों ने आज बीएम एस के बैनर तले प्रदर्शन किया l विधुत विभाग के कर्मचारियों का आज सातवे दिन पर धरना निरंतर जारी रहा l कर्मचारियों अपनी विभिन्न मांगो के लेकर हाथी भाटा पावर हॉउस के बाहर धरने पर बैठे है कर्मचारियों का कहना है कि अजमेर जिले के अल्प वेतन भोगियो को एमडी की कर्मचारी विरोधी नीतियों के चलते जिले के बाहर जाना पड़ा उन्होंने कहा की टाटा पावर के साथ समझोते के समय सरकार व एमडी ने विश्वासघात करते हुए 170 कर्मचारियों को जिले से बाहर फैक दिए ! इसको लेकर आज कर्मचारियों के परिजनों ने टाटा पावर कंपनी के खिलाफ कड़ा रोष जाहिर किया है ! कर्मचारी हेमंत ने बताया की जब से बिजली टाटा पावर के अधीन आया है कर्मचारियों को बाहर के जिलों में भेजा जा रहा है और परेशान किया जा रहा है इसके चलते हम अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे है l