किशोर सिंह / अजमेर – हिंदूवादी संगठन विश्व हिंदू परिषद ने आज वर्तमान में प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ गौ रक्षा को लेकर आंदोलन का बिगुल बजाते हुए चेतावनी देकर गौ रक्षा के लिए जो सरकार के द्वारा वादे किए गए थे उनका पूरा करने की मांग उठाई है l
इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के महानगर मंत्री लेखराज सिंह राठौर ने बताया कि 4 साल पहले भाजपा गौरक्षा के नाम पर सत्ता में आई थी लेकिन सत्ता में आने के बाद भी सरकार ने अभी तक गायों के किशोर नहीं लिए जिसके चलते 4 साल में प्रदेश में गायों की लगातार दुर्दशा होती जा रही है लेखराज सिंह राठौड़ का आरोप है कि चुनाव के समय पर विश्व हिंदू परिषद से गौरक्षा के 15 मुद्दों पर सरकार ने वादे किए थे जिसमें से गायों को चराने के लिए और रहने खाने के लिए एक अलग से अभ्यारण बनाने की बात कही थी और उसके चारों तरफ बाउंड्री बनाने का भी सरकार ने वादा किया था इसके अलावा गायों के खाने और रहने की समुचित व्यवस्था हो इसके लिए सरकार ने 12 महीने अनुदान देने का वादा गौरक्षकों से किया था लेकिन 4 साल में सरकार ने केवल 3 महीने का अनुदान देकर ना सिर्फ गाय माता के साथ अन्याय और धोखा किया है बल्कि गौरक्षकों के साथ भी धोखा किया है यही वजह है कि अब विश्व हिंदू परिषद ने आंदोलन का भूगोल बजाते हुए भाजपा सरकार को चेतावनी दी है कि अभी भी गौ रक्षा के मुद्दे पर सरकार संवेदनशील नहीं होती है तो मजबूरन हिंदूवादी संगठनों को सड़क पर उतरकर सरकार के खिलाफ आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा l