अजमेर – शिशु वार्ड में मौसमी बीमारियों के मरीजों की भरमार

0
140

किशोर सिंह/अजमेर – बारिश के मौसम के चलते जगह -जगह पानी  भराव ,खाने – पीने में बारिश के समय गन्दगी होना इस चीजों को ख़ास ध्यान रखने की आवशयकता है ! एकदम मौसम में भी बार -बार बदलाव हो रहा है कभी तपन कभी ठंडक ! इसके कारण वायरल मरीजों में अधिकतर पाया जाता है गर्म ठंडे पानी के एकदम सेवन के कारण अचानक शरीर में बदलाव होता है !
मुख्य चिकित्स्क ने बताया कि ऐसे समय में दस्त रोग,उलटी, पीलिया, हैजा ,जैसी मौसमी बीमारियों की अधिकता पायी जाती है बाहर से पानी ना पीए ना ही फुटपाथ पर बने भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए ! ऐसे मौसम में हल्का पानी ,नारियल ,छाछ अधिकतर इनका सेवन करना चाहिए I