किशोर सिंह / अजमेर – भारत व दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट क्रिकेट मैच में सट्टे की खाईवाली करते हुए किशनगंज थाना पुलिस ने दो अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 5लाख 44 हजार रूपए के सट्टे पर्ची भी जब्त की है। सीओ डाॅ दुर्ग सिंह ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र सिंह द्वारा चलाये जा रहे जुुआ सट्टे की धरपकड अभियान के दौरान सीआई विजेन्द्रसिंह ने मय जाब्ते के साथ फायसागर रोड स्थित आर के पुरम काॅलोनी अजमेर पर दबिश दी। जहां अभियुक्त मिश्री लाल फायसागर रोड निवासी व राजू मेघवंशी कमला बावडी रोड अजमेर को भारत बनाम दक्षिण अफ्रिका के टेस्ट क्रिकेट मैच पर सट्टे की खाईवाली करते हुए गिरफ्तार किया गया ।