सुमित/ पानीपत – डीएसपी विधावती ने विद्यार्थियों को इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि बच्चों में मंच संचालन की प्रतिभा तलाशने और उसे निखारने के लिए भारत सरकार एक ऐसा कार्यक्रम चलाने जा रही है । जिसमे बच्चो के अंदर छिपी मंच संचालन की प्रतिभा को निखार कर बाहर लाया जाऐगा । जिसका शुभारंभ केन्द्रीय ग्रह मंत्री राजनाथ सिंह और प्रदेश के मुख्यमंन्त्री 24 दिसंबर को गुरूग्राम से करेगें । इस स्टुडेंट पुलिस कैडेट नाम दिया गया है । उन्हाने बताया की यह क्रार्यक्रम स्कूली विद्यार्थियों के लिय होगा ओर इस क्रार्यक्रम का मंच संचालन स्कूली विद्यार्थी ही करेगें । इसमे कक्षा 8वी से लेकर 12वी तक के बच्चे भाग ले सकते है । प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को मंच संचालक के तौर पर अपनी पहचान और चयन हेतु 20 दिसंबर से पहले फेसबुक डाट काम / स्टुडेंट पुलिस कैडेट डाट इन पर अपना दो मिनट का विडियो अपलोड करना होगा ।
डीएसपी ने बताया की अनुभवी निर्णायको की टीम इन विडियो की समीक्षा कर श्रेष्ठ 16 बच्चो का चयन करेगी । ऑडियंश के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ 4 जिसमे 2 छात्र एंव 2 छात्राओं का चयन किया जाऐगा । यही सर्वश्रेष्ठ चार छात्र-छात्रा कार्यक्रम मे मंच का संचालन करेगें । फाईनल 16 व अंतिम चार मे जगह बनाने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एंव आकर्षक इनाम जैसे कम्पयूटर, मोबाईल, हार्ड ड्राईव, कोचिंग इंस्टीटयूट का डिस्काउंट हैम्पर दिया जाएगा । इनके स्कूल के प्रिंसिपल और संम्बधित टीचरो को प्रशस्ति-पत्र एंव मंच पर विशिष्ठ स्थान दिया जायेगा । यह इस तरह का पहला राष्टीय स्तर का कार्यक्रम हे जिसमे मंच संचालन का जिम्मा विधार्थीयो के हाथ मे होगा ।
डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल की सुपरवाईजरी हेड अमिता सिंह व दयाल सिंह सीनियर सकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल अनीता तोमर ने 24 दिसंबर को गुरूग्राम मे राष्टीय स्तर पर होने वाले स्टुडेंट पुलिस कैडेट कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा की उनके स्कूल के बच्चे इस कार्यक्रम मे बढचढ कर हिस्सा लेगें । इस प्रकार के कार्यक्रम के माध्यम से विधार्थीयो मे छिपी प्रतिभा को देखने का मोका मिलेगा ।