अब समाज में गंदगी उठाने वालों से नही होगी घृणा:- राज्यमंत्री कृष्ण बेदी

0
229

करनाल – हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि  समाज में गंदगी फैलाने वाले को सम्मान दिया जाता है परन्तु गंदगी उठाने वालों से घृणा की जाती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छता अभियान को शुरू करके गंदगी उठाने वालों को सम्मान दिया है, अब प्रधानमंत्री के प्रयासों से देश में गंदगी से स्वच्छता की ओर एक कदम बढ़ाया जा रहा है। हरियाणा ने देश में स्वच्छता के क्षेत्र में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसके लिए स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा की टीम व प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को इसका श्रेय जाता है। नगर निगम करनाल की टीम के प्रयासों से करनाल को स्मार्ट सिटी की सूची में स्थान मिला है।

राज्यमंत्री सोमवार को बसताड़ा गांव में स्थित आरपीआईआईटी में स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा द्वारा आयोजित स्वच्छता समरसता संदेश यात्रा के समापन समारोह के अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यशाला में बोल रहे थे। इससे पहले राज्यमंत्री ने आरपीआईआईटी के विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई रंगोली का अवलोकन किया  व  विद्यार्थियों को सम्मानित किया । राज्यमंत्री सहित स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र, नगर निगम की आयुक्त डा0 प्रियंका सोनी, सहायक आयुक्त रोहताश बिश्रोई, इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डा0 धर्मपाल, आरपीआईआईटी शिक्षण संस्थान के सचिव भरत सिंगला, समाजसेवी ज्ञान चन्द गर्ग, रामा होटल के एमडी राकेश गुप्ता, विरेन्द्र गुप्ता ने दीप प्रज्जवलित  करके कार्यक्रम की शुरूआत की।

राज्यमंत्री कृष्ण बेदी ने अपने सम्बोधन में सबसे पहले प्रदेशवासियों को दीवाली की बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में सबसे पहले दो ज्वलित समस्याओं को उठाया जिनमें स्वच्छता व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ शामिल है। स्वच्छता को आगे बढ़ाने के लिए देश में स्वच्छ भारत मिशन की शुरूआत की। इस मिशन  के तहत भारत स्वच्छता की ओर बढ़ रहा है, देश का प्रत्येक नागरिक यदि एक कदम स्वच्छता की ओर बढ़ेगा तो आने वाले समय देश के लिए खुशहाली का होगा। परिणाम स्वरूप हरियाणा में स्वच्छ भारत मिशन के तहत काम हुआ है। हरियाणा स्वच्छता के क्षेत्र में देश में प्रथम स्थान पर है। उन्होंने कहा कि हर एक नागरिक को स्वच्छता की ओर बढऩा होगा। दूसरा लक्ष्य प्रधानमंत्री ने पानीपत से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं अभियान की शुरूआत की। उस समय हरियाणा में लिंगानुपात 1000 लडक़ों के अनुपात में 837 था परन्तु प्रदेश में इस अभियान को मुहिम बनाया गया, जिसमे परिणाम  स्वरूप अब लिंगानुपात 950 को भी पार कर गया है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा में स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के उपाध्यक्ष सुभाष चन्द्र ने 8 जून 2017 को पंचकूला से संकल्प से स्वच्छता सिद्धी के लक्ष्य को लेकर स्वच्छता यात्रा निकाली, इस यात्रा के दौरान स्वच्छता मिशन की टीम ने लोगों को जागरूक किया। इस स्वच्छता अभियान की शुरूआत में करीब 60 स्वयं सेवक शामिल थे जिन्हें आज सम्मानित किया जा रहा है। राज्यमंत्री ने स्वच्छता संदेश यात्रा में शामिल सभी स्वयं सेवकों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर राज्यमंत्री ने करनाल को स्वच्छता के मामले में स्मार्ट सिटी की सूची में शामिल होने पर नगर निगम की आयुक्त डा0 प्रियंका सोनी को बधाई दी।
स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के उपाध्यक्ष सुभाष चन्द्र ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मार्ग दर्शन में स्वच्छता मिशन कार्य कर रही है। हरियाणा में 8 जून से 29 जून तक स्वच्छता समरसता संदेश यात्रा निकाली गई। यह यात्रा प्रदेश के सभी जिलों में पहुंची। इस यात्रा के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के बारे में जागरूक किया गया। इस यात्रा में करीब 60 युवाओं ने बिना किसी लालच के 22 दिनों तक सेवा की, जिन्हें आज यात्रा के समापन समारोह में राज्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता हम सभी का कर्तव्य है स्वच्छता को बनाए रखना ही जीवन को महान बनाता है।
राज्यमंत्री कृष्ण बेदी, नगर निगम की आयुक्त डा0 प्रियंका सोनी व स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के उपाध्यक्ष सुभाष चन्द ने आरपीआईआईटी कैम्पस में पौधा रोपण किया। स्वच्छ भारत मिशन द्वारा जारी स्वच्छता संदेश यात्रा में शामिल सभी स्वयं सेवकों को आरपीआईआईटी शिक्षण संस्थान द्वारा टी-शर्ट वितरित की गई। संत निक्का सिंह स्कूल के विद्यार्थियों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। आरपीआईआईटी शिक्षण संस्थान के सचिव भरत सिंगल ने मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। नगर निगम प्रशासन की तरफ से आयुक्त डा0 प्रियंका सोनी ने राज्यमंत्री कृष्ण बेदी व स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के उपाध्यक्ष सुभाष चन्द को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मंच का संचालन शिक्षा विद् आबीद अली अंसारी ने किया।
इस अवसर पर जिला कल्याण अधिकारी सुरेन्द्र फुलिया, स्वच्छ भारत मिशन के मीडिया प्रभारी तेजिन्द्र बिडलान, संदीप लोहट, पवन शर्मा, रंगकर्मी सुमेर शर्मा, पूर्व जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी हरनाम दास सहित स्वच्छ भारत मिशन के कार्यकर्ता उपस्थित थे।