सुमित / पानीपत – हरियाणा के जिला कैथल के गाँव क्योड़क निवासी 31 वर्षीय आईटीबी के जवान का शव 10 दिसम्बर को पानीपत जिले के गाँव गांजबड़ के नजदीक रेलवे ट्रैक पाया गया। जीआरपी थाना पानीपत ने मोके पर जा शव को पोस्टमार्टम के लिए पानीपत सिविल अस्पताल स्थित मोर्चरी में रखवाया जहाँ उसकी शिनाख्त कपिलदेव निवासी क्योड़क कैथल के रूप में हुई और जांच अधिकारी ने 174 की कार्यवाही कर शव परिजनों को सौंप दिया।
मृतक कपिलदेव के बड़े भाई नरेश ने बताया कि कैथल के गाँव क्योड़क निवासी 31 वर्षीय आईटीबी का जवान इस समय रामगढ़ में वीआईपी ड्यूटी पर तैनात था गाँव के ही दो दोस्तों ने उसे अपने दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए बुलवाया था और 9 दिसंबर को वह दोस्तों के साथ पानीपत के गांजबड़ गाँव में शादी में शामिल होने के लिए आया और रात में उसके दोस्तों ने उसकी हत्या कर शव को रेलवे ट्रेक पर फेंककर उसको दुर्घटना का रूप दे दिया। मृतक के बड़े भाई व् अन्य परिजनों का आरोप हैं कि कपिलदेव की हत्या की गई हमने बाई नेम 3 लोगो के खिलाफ 12 दिसंबर को हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया लेकिन जीआरपी थाना प्रभारी कोई कार्यवाही नहीं कर रहे है और ना ही आरोपियों की अभी तक गिरफ्तारी हुई थाना प्रभारी पर आरोप लगाते हुए परिजनों ने कहा की जांच अधिकारी आरोपियों के साथ मिले हुए हैं उन्हें बचाने में लगे है वही थाना प्रभारी राजकुमार का कहना है की मृतक के बड़े भाई के ब्यान पर 3 लोगो के खिलाफ मुकदमा नंबर 105 आईपीसी की धारा 302 ,404 में दर्ज कर तफ्सीस अमल में लाई जा रही है अभी दोषियों के खिलाफ कोई सबूत हासिल नहीं हुआ है अगर कोई सबूत दोषियों के खिलाफ मिलता है तो उनकी गिरफ्तारी की जायेगी लेकिन मृतक के परिजन थाना प्रभारी की इस कार्यवाई से संतुष्ट नहीं है इसी बात को लेकर गाँव से आये परिजन जीआरपी थाना के बाहर प्रभारी के खिलाफ अपना रोष प्रकट कर रहे हैं और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।