आई बी पीरज़ादा होगें दरगाह शरीफ के नए नाज़िम

0
119

किशोर सिंह/ अजमेर-  हजरत ख्वाजा गरीब नवाज रह. की दरगाह शरीफ के नए नाज़िम की जिम्मेदारी गुजरात के सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी आई बी पीरज़ादा की दी गई है। 24 जुलाई को सम्पन्न साक्षात्कार के निर्णय के बाद अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, नई दिल्ली ने 01 अगस्त को आदेश जारी कर, दरगाह कमेटी के नए नाज़िम के नाम की घोषणा की है। दरगाह कमेटी अध्यक्ष शेख अलीम के अनुसार हाल में साक्षात्कार ने दौरान मुख्तार अब्बास नकवी, अल्पसंख्यक कार्यमंत्री व मंत्रालय के उच्च अधिकारीयांें स्थाई नाज़िम न होने से आ रही असुविधा से अवगत कराया था। जिसके चलते साक्षात्कार के महज आठ दिन बाद ही अल्पसंख्यक कार्यमंत्रालय द्वारा श्री आई बी पीरज़ादा को नाज़िम के पद पर नियुक्त कर दिया गया। आशा की जा रही है वह जल्द अजमेर आ कर नाज़िम का पद भार ग्रहण करेंगे।
इससे पूर्व फरवरी माह में ले.क. मन्सूर अली खान ने नाज़िम पद से इस्तीफा दे दिया था। जिस पर अल्पसंख्यक कार्यमंत्रालय द्वारा उर्स के चलते पुनः अजमेर लौटने के आदेश दे दिये गए थे। 30 अप्रेल को पुनः व अपना पद भार देकर चले गए। जिसके एवज में अ.स. मंत्रालय द्वारा 17 मई को हज व बजट के अवर सचिव जावेद आलम खान को चार्ज दिया गया। ऐसे मंे श्री आई बी पीरज़ादा दरगाह कमेटी के अब 29वें नाज़िम का पद संभालेगें। गौरतलब है कि अशफाक हुसैन के बाद होंगे आई बी पीरजादा दरगाह कमेटी नाजिम सूची में दूसरे आई ए एस अफसर होंगे।