आम आदमी पार्टी का सोशल एजेंडा

0
158

सुमित / पानीपत – 2019 में होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव के ध्यान में रखते हुए पानीपत आप की सोशल मीडिया टीम अपनी तैयारी में जुट गई है l  आज की मीटिंग में टीम द्वारा इसी संदर्भ में की गई कि किस तरह आम आदमी को सोशल मीडिया से ज्यादा से ज्यादा जोड़ा जाये।

आम आदमी पार्टी पानीपत जिले की सोशल मीडिया टीम के पदाधिकारियों की मीटिंग हुड्डा सेक्टर 11 -12 के पार्क में हुई। मीटिंग में चर्चा का विषय था की आम आदमी को शोशल मीडिया के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा किस तरह जोड़ा जाये ताकि आने वाले विधानसभा चुनाव की रणनीति बनाने में सोशल मीडिया की प्रभावी  भूमिका बन सके। सोशल मीडिया के सदस्यों ने पार्क में घूमने व् योगा करने आये लोगो से भी सम्पर्क किया ताकि आम आदमी पार्टी के बारे में उनके विचारो से रूबरू हुआ जा सके। आम आदमी पार्टी के पानीपत सोशल मीडिया प्रभारी आशीष जैन ने बताया की पहले वह  स्वयं लोगो को सम्पर्क करते रहे है अब हम जिला स्तर पर फेसबुक पेज के जरिये  एक लाख लोगो को जोड़ेंगे ताकि वह  समस्याएं सोशल मीडिया के जरिये बता सके इसके साथ साथ जिले की चारो विधानसभाओ के लिए भी अलग से फेसबुक आईडी बनाई जायेगी ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग हमसे जुड़े।