आरोपियों पर कार्रवाई न होने से आहत पिता ने दी जान

0
153

करनाल – यहां एक व्‍यक्ति ने बजीदा रेलवे फाटक के पास ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी । मृतक व्‍यक्ति की पहचान गाेंदर निवासी प्रदीप के नाम से हुई है l इस व्‍यक्ति की नाबालिग बेटी को गांव के ही कुछ लोगों  ने परेशान कर रखा था । व्यक्ति द्वारा पुलिस में शिकायत दिए जाने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई l  इससे परेशान होकर उसने ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की जेब से मिले सुसाइड नोट के आधार पर पु‍लिस ने एक महिला सहित चार लाेगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

प्रदीप के भाई जितेंद्र ने पुलिस को बताया कि उसके भाई की नाबालिग बेटी को गांव की ही एक महिला और तीन अन्‍य लाेग बलजिंद्र सिंह, बलजीत सिंह और हन्नी काफी समय से परेशान कर रहे थे। इस बारे में उन्होंने कई बार पुलिस को शिकायत दी थी लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई।