इंद्री – स्वच्छ्ता अभियान के दावों की पोल खुलने लगी है । शहर में जगह जगह गन्दगी इस कदर फ़ैल गयी कि आने जाने वालो का निकलना मुश्किल हो रहा है। शहर में गन्दगी फैलने से बीमारी फैलने की आशंका बन गयी है।जहा एक तरफ सरकार स्वच्छ्ता के नाम पर बड़े बड़े सेमीनार करके करोडो रूपये खर्च कर रही है वही स्वच्छ्ता अभियान के दावे खोखले साबित हो रहे है। लेकिन बावजूद भी कर्मचारियों से लेकर अधिकारियो तक पर कोई भी असर नहीं हो रहा है।वही इंद्री में स्वच्छ्ता अभियान की धज्जिया उड़ाई जा रहा है शहर वासियो का कहना है सफाई व्यवस्था को लेकर कई बार राज्य मंत्री कर्ण देव काम्बोज से मिल चुके हैं लेकिन समस्या ज्यो की त्यों बनी हुई है राज्य मंत्री का भी इस और ध्यान नहीं है इतना ही नहीं शहर में शौचालय बने हुए उनमे भी गन्दगी की भरमार है। शहर वासियो ने हरियाणा के मुख्य मंत्री से आह्वान किया कि आप ने करनाल शहर की तो सफाई करवा दी। एक बार आकर इंद्री की हालत भी देखो मुख्य मंत्री जी।