एयरक्राफ्ट हादसे में एक ट्रेनी पायलट कुटेल गांव की बेटी हिमानी कल्याण की मौत हो गई हादसा होने से पहले अंतिम उड़ान पर थी।

0
446

करनाल – कुटेल गांव की होनहार युवती हिमानी कल्याण की विमान क्रैश होने से मौत हो गई। वह ट्रेनी पायलट थी। हिमानी ने पायलट ट्रेनिंग लगभग पूरी कर ली थी। गत दिवस वह कोर्स पूरा होने से पहले चार सीटर एयरक्राफ्ट को उड़ा रही थी। इसी दौरान एयरक्राफ्ट क्रैश होकर महाराष्ट्र के देवरी गांव की नदी में गिर गया। हादसे में उसकी मौत हो गई।

हिमानी की मौत की सूचना जैसे ही गांव वालों को मिली वहां शोक की लहर दौड़ गई। उसका शव आज गांव पहुंच रहा है। इसके बाद उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा। हिमानी भारत सरकार के संस्थान नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एविएशन ट्रेनिंग एंड मैनेजमेंट’ से ट्रेनिंग ले रही थी। हिमानी के पेरेंट्स भी इंडिगो एयरलाइन्स के लिए काम करते हैं।