ऑटो ड्राइवर की लापरवाही से छात्र की जान चली गई

0
166

सुमित /पानीपत – पानीपत में एक ऑटो ड्राइवर की लापरवाही बेरहमी और पुलिस के डर से नौवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र की जान चली गई l  मरने वाला छात्र परिवार का इकलौता चिराग था जिसकी मौत के गम में परिवार का बुरा हाल है और  मृतक बच्चे के मां  बाप ऑटो ड्राइवर को कोस रहे हैं । ऑटो ड्राइवर इस घटना में अगर थोड़ी जिम्मेदारी दिखाता तो इस छात्र की जान बच सकती थी । पता चला कि पुलिस के डर से ड्राइवर छात्र को छोड़कर भाग गया l

दरअसल छात्र सोनू स्कूल से छुटी के बाद ऑटो में सवार होकर अपने घर बाबरपुर लौट रहा । कुछ ही दूरी पर चलने के बाद अचानक ऑटो पलट गया और 14 साल का सोनू बुरी तरह से घायल हो गया l  बजाय सोनू को अस्पताल ले जाने के बेरहम ऑटो ड्राइवर पुलिस के डर से अचेत अवस्था मे पड़े छात्र को ऑटो में डालकर कुछ ही दूरी पर सुनसान जगह पर फेंककर फरार हो गया । घायल सोनू की अवस्था देखकर पत्थर  दिल ड्राइवर का दिल भी नही पसीजा , बल्कि मौका परस्त ड्राइवर मासूम सोनू को फेंक कर फरार हो जाता है ।कुछ ही देर में पुलिस को सूचना मिलती है कि आजिजुल्लापुर गांव के पास एक किशोर का शव पड़ा है । मृतक सोनू अपने माँ बाप की इकलौती संतान था l सोचिये अगर बेरहम ऑटो ड्राइवर दुर्घटना के बाद सोनू को अस्पताल  लेकर पहुंचता तो शायद उसकी जान बच सकती थी ।अपने बच्चे की मौत के सदमे से दुखी परिवार ऑटो ड्राइवर को कोस रहा है । विनोद ,जांच अधिकारी ने बताया कि  घटना के चंद घण्टे बाद ही पानीपत पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया था ।