करनाल – मुख्यमंत्री के ओएसडी अमरेन्द्र सिंह सोमवार को गांव रंबा में शहीद प्रगट सिंह के निवास पर शहीद के पिता रतन सिंह और परिवार के अन्य सदस्यों को सांत्वना देने पहुंचे। इस मौके पर कुरूक्षेत्र विकास बोर्ड के मानद सचिव अशोक सुखीजा भी उनके साथ थे। ओएसडी ने कहा कि पूरा देश वीर शहीद प्रगट सिंह को नमन कर रहा है और प्रगट सिंह ने देश का बेटा होने का सही फर्ज निभाया है। शहीद प्रगट सिंह की शहादत को कभी भुलाया नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में सरकार शहीद के परिवार के साथ है,उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी।