ओवर हेड पानी के टैंक को लेकर, यूकेडी कार्यकर्ताओ का प्रदर्शन

0
150

अंकित साह / हल्द्वानी  – हल्द्वानी में आज यूकेडी कार्यकर्ताओ ने हल्द्वानी शहर में बने करोड़ो रुपये की लागत से ओवर हेड पानी के टैंक को लेकर कर शहर से जलूस निकाल कर हल्द्वानी डीएम कैंप कार्यालय में प्रदर्शन किया  , वही यूकेडी ने मुख्यमंत्री को दोषी अधिकारियों  के खिलाफ कार्यवाही करने को लेकर ज्ञापन दिया ,  वही यूकेडी पार्टी  के युवा मोर्चा के केंद्रीय अध्य्क्ष सुशील उनियाल ने कहा कि प्रदेश में भ्रस्टाचार अपने चरम सीमा पर पहुंच चुका है जनता की गाडी कमाई से जनता के हित के लिए 17  पानी के टैंको को निर्माण किया ताकि शहर में पानी की दिक्कत ना हो लेकिन दुर्भाग्य की बात यह है कि जो पानी के टैंको का निर्माण शहर में हुआ है उसको बनाने के लिए घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किया है जिस वजह से आज पानी के टैंको की लाइफ लाइन कम  हो गई है , वही उनियाल ने कहा  जितने भी टैंक बने है वो ख़राब है और जो भी सामग्री इन  टैंको के बनाने में इस्तेमाल की है वो घटिया है  जिसका नतीजा है की यह टैंक कभी भी गिर सकते है और इसके खिलाफ हमने तहरीर भी दी लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की , वही यूकेडी ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोई भी भ्र्ष्टाचारी इसमें लिप्त है उनके खिलाफ जल्द कार्यवाही नहीं की तो प्रदेश सरकार के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन खड़ा किया जायेगा l