करंट लगने से हुई मासूम की मौत

0
201

अंकित साह / हल्द्वानी  – हल्द्वानी मंगल पड़ाव  चौकी क्षेत्र  में बिजली विभाग की लापरवाही से एक खंभे में करंट आने से 12 साल के एक बच्चे की मौत हो गयी है। मंगल पड़ाव  निवासी मदन प्रजापति चाउमीन  का ठेला  लगाता है जिसमे उसका बच्चा  भी उसके साथ  काम  किया करता था   कल रात मदन प्रजापति अपने ठेले में चाउमीन बिक्री के लिए अपने बेटे नितिन को बैठाकर घर चला गया था। चाउमीन वाले अक्सर खंभे से कटिया यानि तार  डालकर ठेले पर रोशनी के लिए चोरी की बिजली जलाया करते है । रात दस बजे नितिन ने काम खत्म करने पर बिजली के बाॅक्स से जैसे ही कटिया निकाली तो तार में करंट दौड़ गया  जिससे वह वही चिपक गया।  तार से हटाने के लिए नितिन का बड़ा भाई भी उसको बचाने के लिए गया उसको भी करंट लग गया और वह गिर पड़ा। 12 साल के नितिन की अस्पताल ले जाने के बाद मौत हो गयी। वही स्थानीय निवासी कृष्ण ने इसे  बिजली विभाग की लापरवाही बताया है। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग को खंभे में खुले तार नही छोड़ने चाहिए जिससे हादसा हो, जगह जगह नी चे ही सब तारों का जंजाल बना लटका हुआ है l