करनाल – अन ऑफिशियल बिजली का 2 घंटे का कट लगाने के आदेश का ऑडियो वायरल

0
270

करनाल – अन ऑफिशियल बिजली का 2 घंटे का कट लगाने के आदेश का ऑडियो यहाँ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है l ऑडियो में बताया गया है कि घरौंडा के बिजली विभाग के एक एसडीओ की एक कर्मचारी (SSA) से मोबाइल पर हुई बातचीत का ये आॅडियो है जो सोशल मीडिया में आने के बाद चर्चा में बना हुआ है । विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि उक्त एसडीओ का ट्रांसफर घरौंडा से इसी ऑडियो की वजह से किया गया है , लेकिन एसडीओ अभी छुट्टी पर है l उक्त एसडीओ की सोशल मीडिया पर दो आॅडियो वायरल हुई है, जिसमें वह पाॅवर हाउस के कर्मचारियों को निर्देश दे रहे हैं कि बिजली सप्लाई में रात को बारह से दो बजे के बीच अनआॅफिशियल दो घंटे का कट लगा दो , जब लोग भी सोये हुए होते हैं , किसी को पता भी नहीं चलेगा l
दूसरी आॅडियो में कर्मचारी एसडीओ को कहता है कि वह कट नहीं लगा सकता। क्योंकि प्रधानमंत्री का सीधा संवाद कार्यक्रम टेलीविजन पर चल रहा है व पंचकूला से आदेश बिजली चलाने के हैं। इस पर उक्त एसडीओ अपने आप को बड़ा अधिकारी बताते हुए कहा कि “होंन दे हो लिया टेलीकास्ट, मुझसे ऊपर कोई है क्या , परमिट दे दो जगमग पर , सभी ऑपरेटरों को बोल दो l इसके बाद कर्मचारी ने कहा कि वह “टिल फर्दर मैसेज ” तक इसे बंद नहीं करेगा , सॉरी । मंगलवार को पूरा दिन सोशल मीडिया पर दोनों आॅडियो लोगों के फोन पर छाए रहे । लोगों ने सोशल मीडिया पर आए इस ऑडियो के बारे में कहा , इस अधिकारी की सरकार के सिस्टम को फेल करने की साजिश नज़र आ रही है। सरकार को इस पर सख्त कार्यवाही करनी चाहिए। घरौंडा के एसडीएम इमरान रजा से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस आॅडियो के बारे में पता चला है। जिसमें किस व्यक्ति की आवाज है, यह जांच का विषय है। इस पूरे मामले को लेकर जांच की जाएगी और गलत पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी। बिजली विभाग के एस ई अश्वनी रहेजा ने बताया कि इस विषय में हमारे विभाग का हैड ऑफिस ही काम करेगा उनकी ट्रांसफर हो चुकी है l

Audio Link Down Here ?

https://youtu.be/1V2on7iYHCE