करनाल – आग लगने से हुई दर्दनाक घटना, मृतक के परिजनों को सरकार की ओर से हर संभव मदद की जाएगी : मुख्यमंत्री

0
270
करनाल – मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को स्थानीय मॉडल टाउन स्थित वाल्मीकि मंदिर में पहुंचकर गत दिवस रामनगर के एक मकान में सोफा फैक्टरी में लगी आग की घटना में मृतक के परिजनों को सांत्वना दी और कहा कि  यह असहनीय दुख है, ईश्वर परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे। बता दें कि इस घटना में मृतक पूजा रानी के पति राजकुमार रामनगर में किराये के मकान में रहता था। इसी मकान के नीचे  सोफा बनाने की फैक्ट्री थी,जिसमें बीते गुरूवार को आग लग गई थी। आगजनी की इस घटना में राजकुमार की पत्नी पूजा रानी,बेटी सुहाना व परी की दर्दनाक मृत्यु हो गई थी।
इस मौके पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इसे एक बहुत बड़ी दर्दनाक घटना बताया और गहरा दुख प्रकट किया। उन्होंने मृतक के पति राजकुमार को ढांढस बंधाते हुए कहा कि इस घटना से परिवार को बहुत बड़ी क्षति हुई है,जिसकी कभी भरपाई नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि इस घटना के कारण इस परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, दुख की इस घड़ी में सरकार की संवेदना इनके साथ है और हर संभव सहायता की जाएगी।
इस मौके पर हरियाणा सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य आजाद सिंह, वाल्मीकि समाज की ओर से राजेश वैद, अशोक परोचा, अमरजीत,बलबीर चौहान,राजपाल सारसर, गीता परोचा सहित अन्य गणमान्य लोगों ने मुख्यमंत्री से पीडि़त परिवार की स्थिति के बारे में अवगत कराया और कहा कि इस परिवार को ज्यादा से ज्यादा आर्थिक मदद  तथा रोजगार की जरूरत है। इस पर मुख्यमंत्री ने पीडि़त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि सरकार द्वारा पीडि़त परिवार की हर संभव सहायता की जाएगी।
इस मौके पर नगर निगम की मेयर रेनू बाला गुप्ता, सीनियर डिप्टी मेयर कृष्ण गर्ग, भाजपा के जिलाध्यक्ष जगमोहन आंनद, जिला महामंत्री योगेन्द्र राणा, पूर्व मंत्री शशिपाल मेहता, वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक सुखीजा के अतिरिक्त भाजपा कार्यकर्ता शमशेर नैन, कविन्द्र राणा,सतीश राणा, नरेन्द्र पंडित, अशोक मदान, सुनील गोयल, राजबीर शर्मा, कुलदीप शर्मा उपस्थित थे।  प्रशासन की ओर से उपायुक्त डा०आदित्य दहिया, पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भोरिया, जिला समाज कल्याण अधिकारी सत्यवान ढिलोढ सहित अन्य विभागों के अधिकारी व विभिन्न समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।