करनाल – करनाल कुंजपुरा रोड पर सड़क को चौड़ा बनाने का काम इतनी धीमी गति से चल रहा है कि एक वर्ष से ज्यादा होने वाला है l होटल ज्वैल्स से लेकर गाँव कुंजपुरा तक कई माह से सड़क टूटी हुई या अधर बीच पड़ी हुई है। जिस पर रोजाना हादसे हो रहे हैं। लेकिन अधिकारियों से कई बार शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही होने का नाम तक नहीं है। स्थानीय लोगों के मुताबिक रोजाना कोई न कोई दोपहिया चालक सड़क पर बने गड्ढों में गिरकर घायल हो रहा है तो कई लोगों को गंभीर चोटें आ चुकी हैं। करनाल के कुंजपुरा रोड पर कल मंगलवार को स्कूटी सवार दो मौसेरे भाइयों की सड़क पर गिरने से मौत हो गई । उनके गिरते ही पीछे से आ रहे डंपर ने दोनों को कुचल दिया। जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
बड़े वाहन निकलते समय तो और भी ज्यादा समस्या हो रही है। कई बार संबंधित विभाग के अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं। लेकिन कोई कार्रवाई होती नहीं दिखाई देती , बेरोकटोक ओवरलोडिड वाहन, गन्ने की डबल ट्राली वाले ट्रैक्टर, डम्पर लगातार चलते रहते हैं l दुकानदारों ने बताया कि यहां सड़क पर भीड़ होने के बावजूद आम तौर बड़े वाहनों की रफ्तार तेज होती है l कहीं मिटटी पड़ी है तो कहीं बजरी, यहाँ तक कि बिजली के खम्भे भी अभी तक नहीं हटे l
किसान शिव बत्रा ने बताया कि मैं हररोज खेत जाते समय देखता हूँ कि आने जाने वाले लोगों को कितनी ज्यादा परेशानी हो रही है, कहीं कहीं साइड पर गहरे गड्डे हैं जिनमें मिटटी भरने का काम अभी नहीं हुआ है और नेवल गांव में तो गहरे गड्डों में पानी भी भरा हुआ है l घुन्ध के मौसम में तो कुछ नज़र नहीं आता जिस कारण हादसों का खतरा बढ़ जाता है l जब हवाई पट्टी पर मुख्यमंत्री आते हैं तो कुछ गड्डों को मिटटी बजरी से भर दिया जाता है कुछ समय के लिए l