करनाल – आज पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र भौरिया ने मीडिया को बताया कि पुलिस ने चार आरोपियों जिनके नाम आदित्य, रोहित, रामपाल, दिनेष को एक कार व हथियार सहित काबू किया है l ये आरोपी कोहण्ड से असन्ध रोड पर कुताना चौक के करीब सुनसान ईलाका मे बंद पडी तेल फैक्टरी के सामने मौजूद थे , और किसी बडी वारदात को अंजाम दे सकते थे । प्राप्त सुचना पर ए.एस.आई प्रवीन कुमार व टीम ने रेड की तो ये आरोपी राहगीरो को लूटने का प्रयास कर रहे थे। इस सम्बन्ध में थाना घरौण्डा में मुकदमा न0 489 धारा 398,401 भा.द.स. 25.54.59 दिनांक 17.07.2018 आमर्ज एक्ट दर्ज रजिस्टर किया गया है ।
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि यह असला वे सहारनपुर उतर प्रदेश से खरीद कर लाये थे। और अब वे राहगीरों को लूटकर पैसे इक्टठा करके बडी वारदात को अंजाम देने के फिराक मे थें। गहन पुछताछ पर आरोपी आदित्य ष्योकिन ने बताया कि उनका सम्बन्ध वर्श 2015 में अभिनंदन वाटिका दिल्ली कृश्ण पहलवान दिचाउकला के भाई, इण्डियन नैषनल लोकदल के विधायक भरत सिंह की हत्या करने में है, उसके परिवार के सदस्य (चाचा उदयवीर उर्फ काला, भाई हेमन्त प्रधान व चाचा का लडका रवि उर्फ चुजा) ने भरत सिह की हत्या की थी। उसने बताया कि भरत सिंह की हत्या के गवाह विपिन वासी नजबगढ़ की हत्या में वह अपने परिवार वालो के साथ शामिल था इस सम्बंध में वह तिहाड जेल दिल्ली मे बंद था अब वह जमानत पर है।
आरोपी आदित्य ने बताया कि कृश्ण पहलवान व भरत सिंह ने वर्श 2002 में उसके दादा सुरजमल व उसके ताउ सुखबीर सिंह की हत्या करवा दी थी जिसका बदला लेने के लिए उसने व उसके परिवार वालो ने मिलकर वर्श 2015 में भरत सिंह की थी। वह सभी तो जेल मे बंद है कृश्ण पहलवान की हत्या की जिम्मेवारी उसकी थी जिसकी हत्या के लिए योजना बना रहे थे, उसने बताया कि अगर वह पकडे नही जाते तो करीब एक सप्ताह के अन्दर-2 उसकी हत्या कर देनी थी। पुलिस ने आरोपियों से 3 पिस्तौल 315 बोर व 2 जिन्दा रौन्द व कार बरामद की है ।