करनाल – करनाल पुलिस ने देर रात पानीपत के एक मोस्टवांटेड अपराधी को गिरफ्तार किया है इस पर 50,000 का इनाम घोषित था l आरोपी से कुल 08 अवैध पिस्तौल और 11 जिंदा रौंद बरामद हुए। आरोपी ऋषिपाल के पास से बरामद सभी अवैध पिस्तौलें लोडिड थी, इन सभी में एक-एक जिंदा रौंद था। इसके अलावा उसके बैग से ही 03 जिंदा रौंद अलग से बरामद हुए। पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी।
करनाल पुलिस क्राइम यूनिट एंटी स्नैचिंग स्टाफ के इंचार्ज एएसआई प्रवीन कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि मेरठ रोड पर आवर्धन नहर पुल के पास एक संदिग्ध व्यक्ति घूम रहा है, जिसके पास नाजायज असला भी है। पुलिस टीम सूचना के आधार पर तत्काल वहां पहुंची। पुलिस की गाड़ी देख एक युवक नंगला चौक की ओर चलने लगा, जब पुलिस ने उसे आवाज दी तो वह सड़क से नीचे उतर गया और भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने उसे पकड़ लिया। उसकी तलाशी ली तो असला मिला l
पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र भोरिया ने बताया कि आरोपी ऋषिपाल 19 मामलों में आरोपी है। पुलिस जांच में 20 वारदातों का खुलासा हुआ है, पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी थाना समालखा में दर्ज मुकदमा नं0-464/27.07.18 धारा 148,149,195-ए,302,506,120-बी भा.द.स. में 50,000 रूपये का ईनामी है। जिसमें उसने आपसी रंजिश के चलते अपने ही गांव के एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी।