करनाल – करनाल शहर में ओ.एस.डी.पर चर्चा अभी खत्म नहीं हुई थी कि नए प्रतिनिधि पर चर्चा शुरू हो गई l अभी कुछ रोज पहले आर.एस.एस. के एक वरिष्ठ कार्यकर्ता को संगठन में गैर संवैधानिक जिम्मेदारी मिली है l लेकिन यह खबर पता नहीं कहां और कैसे आई, किसी ने बिना तथ्य और बिना आधिकारिक पुष्टि के उन्हें ओ.एस.डी तो किसी ने सी.एम् का प्रतिनिधि बना दिया और धड़ाधड़ सोशल मीडिया पर मैसेज और फेसबुक पर लोगों ने अपने साथ फोटो डालकर सुर्खियां बटोरनी शुरू कर दी l हालाँकि आधिकारिक तौर पर किसी ने कोई पुष्टि नहीं की लेकिन कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों में नये प्रतिनिधि को मिलने और नंबर बनाने की होड़ लग गई कोई मिठाई लेकर पहुंच गया तो कोई गुलदस्ता लेकर l एक भाजपा नेता ने अपना नाम न छापने की शर्त पर बताया कि लोगों की तो सिफारशें आने लगी हैं उनको अपने यहाँ निमंत्रण देने के लिए , कह रहे हैं ओ.एस.डी साहब को निमंत्रण देना है …….. l
जिला भाजपा के अध्यक्ष जगमोहन आनंद का इस विषय पर कहना है कि दलपत सिंह कादियान को संगठन की तरफ से सामाजिक संगठन व् जिला भाजपा के साथ मिलकर समन्वय का काम सौंपा गया है बाकि जो ओ.एस.डी. और सी. एम् का प्रतिनिधि की चर्चा हो रही है ऐसा कुछ नहीं है l
जब यह सारी बात संगठन के वरिष्ठ कार्यकर्ता दलपत सिंह कादियान से की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें राष्ट्रीय स्वयं सेवक संगठन की तरफ से कोर्डिनेटर की जिम्मेदारी मिली है हमारे कर्मठ कार्यकर्ता भटक रहे थे उनके काम नहीं हो रहे थे ,यह कमी देखकर मुझे संगठन ने यह जिम्मेदारी दी है , मेरी इजाजत के बगैर जो लोग अपने स्वार्थ के लिए ये ड्रामेबाज़ी और राजनीति कर रहे हैं यह गलत है , मुझे फेसबुक चलाना नहीं आता ,मैं निस्वार्थ और अवैतनिक काम करूंगा l