करनाल – कोहरे की वजह से कई गाड़ियां आपस में टकराई , तीन की मौत

0
199

करनाल – करनाल के कोहंड कस्बे के नजदीक नेशनल हाइवे नंबर-1 पर कोहरे की वजह से कई गाड़ियां आपस में टकरा गईं। सोमवार सुबह करीब 8 बजे हुए हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। 20 से ज्यादा जख्मी हुए हैं, जिन्हें करनाल, घरौंडा और पानीपत के हॉस्पिटल्स में भर्ती किया गया है। इनोवा चालक बुरी तरह से फंस गया। शव को पुलिस व राहगीरों ने भारी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। घायलों को उपचार के लिए आसपास के निजी अस्पतालों में  भर्ती कराया गया। दुर्घटना से लगभग दो किलोमीटर का जाम लग गया।

सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेनों की सहायता से वाहनों को हाईवे से हटवाकर यातायात सुचारू रूप से किया। वाहनों की चपेट में आए दोनों बाइक चालकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घरौंडा थाना प्रभारी हरजिंदर सिंह ने बताया कि मरने वालों में घरौंडा निवासी मनोज (28) व अराईपुरा निवासी निर्मल (24 ) शामिल हैं। हादसे में एक कार सवार की मौत हुई है, जिसकी पहचान पटियाला निवासी पलविंदर के रूप में हुई है।