करनाल पुलिस ने ट्रैक्टर चोर गिरोह काबू किया

0
194

करनाल –   करनाल पुलिस ने सी.आई.ए-1 इन्चार्ज निरीक्षक कमलदीप राणा द्वारा ए.एस.आई. रामफल की अध्यक्षता में एक टीम का गठन किया। इन्होने गुप्त सुचना के बाद शौकत अली पुत्र लिमूदीन वासी रंदोली निवासी और  उधम सिंह पुत्र शेर सिंह वासी चोरपुरा  को उनके गांव से ट्ैक्टर चोरी की वारदात के संबंध में गिरफतार किया। पुलिस टीम ने इन दोनों आरोपियों को अदालत के सामने पेश  कर रिमांड हासिल किया है  इस मामले में आरोपियों ने थाना कुन्जपुरा क्षेत्र से एक गन्ने से भरी ट्ाली चोरी की थी।

इन सभी वारदातों में पुलिस द्वारा दो ट्रैक्टर व दो ट्राली बरामद की गई। आरोपीगण अभी पुलिस रिमांड पर हैं, जो उनसे अन्य वारदातों के संबंध में भी पुछताछ कर बरामदगी की जाएगी।
आरोपी शौकत अली  रंदौली के  खिलाफ उतर प्रदेश व दिल्ली में भी चोरी के कई मामले दर्ज हैं।