करनाल – करनाल पुलिस ने पिछले सप्ताह असन्ध रोड कुताना चौक के पास कोहण्ड से हथियार सहित राहगीरों को लूटने का प्रयास कर रहे, चार नौजवान लडकों आदित्य पुत्र रणबीर सिह वासी दिचाउ कला जिला नजबगढ़ दिल्ली, दिनेश उर्फ पैरट पुत्र भुप सिंह वासी दिचाउ कला जिला नजबगढ़, रोहित पुत्र खुशी राम वासी दिचाउ कला जिला नजबगढ़ और रामपाल पुत्र बलबीर सिंह वासी रेरकलां जिला पानीपत को काबू कर लिया था l पुलिस टीम ने चारों आरोपियों को अदालत के सामने पेशकर दो दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया था।
पुलिस टीम द्वारा पूछताछ के आधार पर आरोपियों की निशानदेही पर तीन देसी पिस्तौल ‘एक नाइन एम.एम. व एक 32 बौर और एक 315 बौर’ बरामद की गई। इसके साथ-साथ एक कारटेज 32 बौर व एक कारटेज 315 बौर भी बरामद की गई।
पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि उन्होंने अपने मनसूबों को सिरे चढ़ाने के लिए यू.पी. के नामी गैंगस्टर मुन्ना बजरंगी रामपूर जिला जोनपुर से मदद ली। आरोपी आदित्य की मुलाकात तिहाड़ जेल में बंद मुन्ना बजरंगी उसके चाचा उदयवीर ने करवाई जब वह अपने चाचा से जेल में मिलने गया था। गैंगस्टर मुन्ना बजरंगी ने ही इस साजिश के लिए आरोपियों को हथियार बरामद करवाए थे। गैंगस्टर मुन्ना बजरंगी की कुछ दिन पहले जेल में हुए गैंगवार में हत्या कर दी गई थी।