करनाल – फिलीपीन में अगवा किया गये भारतीय छात्र को करनाल पुलिस के प्रयासों से छुड़ा लिया गया है l पुलिस को राजेन्द्र कुमार पुत्र हरीचंद वासी धानों खेड़ी थाना इन्द्री ने शिकायत दी कि मेरा लड़का प्रदीप कुमार उम्र करीब 20,साल जो अक्तुबर,2016 से आस्ट्रेलियन कालेज सिंगापुर में पढ़ाई करने के लिए गया हुआ है। जहां पर उसकी दोस्ती फिलीपीन की एक लड़की से हो गई और दोनों करीब 2/3 महीने सिंगापुर में साथ रहे। कुछ दिनों बाद लड़की वापिस फिलीपीन चली गई, व सितंबर 2017 में प्रदीप भी उसके पास फिलीपीन चला गया। जो अब तक वहीं रह रहा था।
राजेन्द्र ने अपनी शिकायत में बताया कि 27 जुलाई को मेरे बड़े लड़के प्रवीण की फेसबुक पर फिलीपीन से प्रदीप की दोस्त का मैसेज आया कि फिलीपीन में किसी ने प्रदीप को किडनैप कर लिया है और किडनैपर ने उससे 05 लाख रूपये की मांग की है। थाना इन्द्री निरीक्षक हरविन्द्र सिंह द्वारा इस मामले के संबंध में केस दर्ज किया गया ।
यह मामला जैसे ही पुलिस कप्तान श्री सुरेन्द्र सिंह भौरिया के संज्ञान में आया तो उन्होंने तुरंत कार्यवाही करते हुए इंडियन ऐंमबेसी फिलीपीन को ईमेल के जरीए इस संबंध में सुचित कर, प्रदीप की मदद के लिए कहा गया। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा डी.ओ. लैटर लिखकर भी ऐंमबेसी को प्रदीप की मदद करने के लिए कहा गया। जिसपर कार्यवाही करते हुए इंडियन ऐंमबेसी द्वारा तभी फिलीपीन पुलिस को सूचित किया गया और पुलिस की मदद से दिनांक 29 जुलाई को प्रदीप को किडनैपरों के चंगुल से छुड़ा लिया गया। जिला पुलिस के प्रयासों से 48 घंटे के अंदर प्रदीप को सुरक्षित उसकी महिला साथी के पास पहुंचा दिया गया।
इसके साथ ही प्रदीप के पिता राजेन्द्र कुमार द्वारा आज थाना इन्द्री में पहुंचकर निरीक्षक हरविन्द्र सिंह और करनाल पुलिस का मदद के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने पुलिस कप्तान को भी फोनकर सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि यदि करनाल पुलिस उनकी मदद न करती तो शायद अभी तक उनका बेटा आरोपियों की गिरफत में ही होता।
