करनाल – विकास कालोनी मेरठ रोड़ पर एक मकान में में लूटपाट करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है l इन पर आरोप है कि इन्होने घर में घुसकर मौजूद मंगतराम के बेटे व पत्नी को बंधक बना लूटपाट की l बदमाशों ने उसके बेटे की गर्दन पर चाकू रखकर, उसके घर में रखे कैश व गहने निकालने के लिए कहा। लूटपाट कर घटना को अंजाम देकर आरोपी घर के बाहर कार में बैठ अपने चौथे साथी के साथ वहां से भाग निकले।
पुलिस अधीक्षक जषनदीप सिंह रंधावा ने बताया कि पुलिस टीमों द्वारा आस-पास के सी.सी.टी.वी. कैमरे खंगाले गए, लोगों से पूछताछ की गई, पीड़ितों के बताए अनुसार आरोपियों के स्कैच तैयार करवाकर उनकी तलाश की गई। मेरठ चौंक सै0-6 ग्रीन बैल्ट के कैमरों की फुटेज चैक करने पर ए.एस.आई. सुरेन्द्र को एक सफेद रंग की ईओन कार, जिसकी नंबर प्लेट पीले रंग की है के बारे जानकारी मिली, जिसे आधार बनाकार उन्होंने अपनी जांच को आगे बढ़ाते हुए, उसके संबंध में पूरी जानकारी जुटाई गई।
पुलिस टीम द्वारा राजीव उर्फ गुल्लु पुत्र शेरसिंह वासी पाजुकलां थाना सफिदों जिला जींद और प्रदीप उर्फ फौजी पुत्र सुरजभान उर्फ बुढू वासी धर्मगढ़ भौली थाना सफिदों जिला जींद को सफीदों रोड़ असंध से सफेद ईओन कार पीले रंग की नंबर प्लेट के साथ गिरफतार किया।
पुलिस टीम द्वारा आरोपीयों से पुछताछ के दौरान आरोपी राजीव ने बताया कि इस वारदात में उनके साथ दो ओर साथी शामिल थे आरोपी राजेन्द्र पुत्र ऋषिपाल वासी शेखपूरा सुहाना और आरोपी राजेन्द्र का एक अन्य साथी उनके साथ शामिल था। पुलिस टीम द्वारा आरोपीयों के कब्जा से वारदात में प्रयोग की गई कार और लुटे गए रूपयों में से 05 हजार रूपये बरामद किए गए। पुलिस टीम द्वारा दोनों आरोपीयों को माननीय अदालत के सामने पेशकर आगे की पूछताछ व बरामदगी के लिए पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा व इनके अन्य दोनों साथियों को भी जल्द गिरफतार किया जाएगा।
पुलिस कप्तान ने आम नागरिक से प्रार्थना की है कि जब आप लोग घर से बाहर जाते हो तो अपने अखबार वाले से कहे कि अखबार सपलाई बन्द कर दे। अपने घर बहार ताला लटका कर न जाऐ उससे यह पता चलता है कि घर मे कोई नही है और वो असानी चोरी की वारदात को अन्जाम देते है। हो सके तो अपने घर के आस पास सी.सी.टी.वी अवष्य लगवाये एसकेे अलावा घर मेे लाईट ईत्यादी अवष्य जलाऐ रखे। दिन के समय अपने मकान को अन्दर से अच्छी प्रकार लाक रखे l