श्रीनगर – कश्मीर के बडगाम डिस्ट्रिक्ट में बुधवार सुबह सिक्युरिटी फोर्सेज के साथ हुए एनकाउंटर में 3 आतंकी मारे गए। इनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोलाबारूद बरामद हुआ है। आतंकी हिजबुल-मुजाहिदीन के बताए जा रहे हैं। दोनों तरफ से फायरिंग मंगलवार शाम करीब 7.30 बजे शुरू हुई थी। उनके पास से तीन एसाल्ट राइफलें और अन्य साजो सामान भी मिला है। मारे गए आतंकियों में से दो श्रीनगर के रहने वाले हैंऔर उनकी मौत से पैदा तनाव को देखते हुए प्रशासन ने डाऊन टाऊन के पांच थाना क्षेत्रों नौहटटा, रैनावारी,खनयार, सफाकदल और महराजगंज में अनिश्चितकाल के लिए निषेधाज्ञा घोषित कर दी है। उल्लेखनीय है कि गत मंगलवार की देर शाम गए, बडगाम जिले के रडबुग में तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर राज्य पुलिस के विशेष अभियान दल के जवानों ने सेना की 2 आरआर के जवानों के साथ मिलकर एक अभियान शुरु किया था।