कश्मीर में आतंकवादी को दफनाने के दौरान दहशतगर्दों ने गोलियां चलाकर ‘सलामी’ दी

0
253

जम्मू-कश्मीर – कुलगाम के कैमोह इलाके का रहने वाला फयाज अहमद अर्फ सेठा को दफनाए जाने के दौरान यह चिंताजनक घटना सामने आई। मीर बाजार इलाके में एक सड़क हादसे की जांच के लिए जा रहे पुलिस के दल पर आतंकवादियों के गोली चलाने के बाद शनिवार को जवाबी कार्रवाई में फयाज मारा गया था। कश्मीर बाजार इलाके में एक सड़क हादसे की जांच के लिए जा रहे पुलिस के दल पर आतंकवादियों के गोली चलाने के बाद शनिवार को जवाबी कार्रवाई में फयाज मारा गया था। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों का एक समूह एक आतंकवादी को दफनाए जाने के समय रविवार को मौजूद रहा। आतंकवादियों ने हवा में गोलियां चलाकर आतंकी को ‘सलामी’ दी।हमले में शनिवार को दो नागरिक और एक पुलिसकर्मी भी मारा गया था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादी को दफनाए जाने के दौरान भीड़ में कम से कम चार आतंकवादी दिखाई दिए और उन्होंने एके राइफल से हवा में गोलियां चलाकर मृतक आतंकवादी को ‘बंदूक से सलामी’ दी। यह घटना तब सामने आई है जब कुछ दिन पहले सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के सफाए के लिए पड़ोसी शोपियां जिले में बड़ा अभियान चलाया था।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार हाल में आतंकवादी को दफनाए जाने के दौरान आतंकवादियों के मौजूद रहने की घटनाएं देखी गई हैं जो चिंताजनक माना जा रहा है। 34 टीवी चैनलों के खिलाफ कार्रवाई : जम्मू-कश्मीर सरकार ने राज्य के सभी बाकी पेज 8 पर उपायुक्तों को राज्य में दिखने वाले 34 टीवी चैनलों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा है। इनमें पाकिस्तान और सऊदी अरब के चैनल भी शामिल हैं। राज्य सरकार ने इन चैनलों द्वारा हिंसा भड़काने और कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगाड़ने की आशंका के बाद यह निर्णय किया है।इससे पहले केंद्र ने राज्य सरकार से सूबे में पाकिस्तान और सऊदी अरब के चैनलों के अनधिकृत तरीके से दिखाए जाने को रोकने के लिए गृह विभाग के प्रधान सचिव आरके गोयल ने राज्य के सभी उपायुक्तों को शनिवार आदेश जारी किया था।