किशनगढ़ में बेरोजगार युवाओं को नौकरी के लालच में फंसाने वाला गिरोह सक्रिय

0
206

किशोर सिंह / किशनगढ़ – किशनगढ़ के निर्माणाधीन एयरपोर्ट पर नौकरी लगाने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है गिरोह के लोगों ने किशनगढ़ सहित आसपास में दीवारों पर पोस्टर लगाकर बेरोजगार युवाओं को फंसाने का नया तरीका ढूंढ निकाला है शहर में जगह-जगह लगे इन पोस्टरों पर एक नंबर भी दे रखा है मिडिया ने  टीम ने जब इन युवकों से बात की तो उनहोने अपना पता गुडगांव में बताया है और इनका कहना है कि एयरपोर्ट पर जॉब के लिए उन्हें अपनी दो फोटो पहचान पत्र की फोटो कॉपी सहित 1750 रुपए जमा कराने पड़ेंगे यह पूरी फॉर्मेलिटी होने के बाद ही  एयरपोर्ट पर उन्हें नौकरी दी जाएगी कुल मिलाकर इस पूरे मामले में जब एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के डायरेक्टर से बात की तो उनहोने साफ तौर पर कहा कि ऐसा एयरपोर्ट अथॉरिटी ने कोई भी जॉब नहीं निकाल रखी है और ऐसे में अगर कोई गिरोह सक्रिय है तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी इस पूरे मामले में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के डायरेक्टर अशोक कपूर ने गांधी नगर थाने में मामला दर्ज कराया है।