श्रीनगर। जम्मू और कश्मीर के कुपवाड़ा जिला स्थित पंजगाम में सेना के कैंप पर गुरुवार अलसुबह हुए आतंकी हमले में ऋषि कुमार सेना के वो जवान थे जिन्होंने माथे पर गोली लगने के बाद भी दो आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया था। बता दें कि जिस वक्त हमला हुआ उस दौरान फील्ड आर्टिलरी रेजिमेंट के गनर ऋषि कुमार ऑन ड्यूटी थे। जब उन्होंने आतंकियों को अपनी ओर आते देखा तो उनके और भी करीब आने का इंतजार किया। जैसे ही आतंकी ऋषि कुमार के करीब आए, वो उनसे भिड़ गए
आतंकियों की एक गोली सिर पर लगी लेकिन बुलेट प्रूफ पट्टे के चलते ऋषि कुमार बच गए, फिर भी गोली के असर से गिर गए। हालांकि वो तुरंत उठे और दो आतंकियों को मार गिराया। जब ऋषि कुमार के पास गोला बारूद कम हो गया तो वो बंकर के बाहर आ गए और मार गिराए गए आतंकी के हथियार लेने की कोशिश की। लेकिन तीसेर आतंकी ने उन्हें गोली मारकर घायल कर दिया और भागने में कामयाब रहे। बता दें कि बिहार के आरा निवासी ऋषि कुमार सेना में बीते 8 साल से हैं। फिलहाल उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।