कुरुक्षेत्र – पीडब्लूडी के एसडीओ की सड़क हादसे में मौत

0
252

कुरुक्षेत्र – पीडब्लूडी में एसडीओ रहे आशीष सहरावत की रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई  l हादसा उस वक्त हुआ जब आशीष कार में सवार होकर लाडवा से पंचकूला जा रहे थे । अचानक कार के आगे नीलगाय आ गई, जिसके कारण हादसा हो गया । घटना के वक्त आशीष की पत्नी भी साथ में थी, उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया l  आशीष सहरावत अपनी पत्नी के साथ लाडवा से पंचकूला जा रहे थे।
शाहाबाद के पास अचानक से गाड़ी के सामने नीलगाय आ गई। इस वजह से कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़े बिजली के खंबे से जा टकराई। टक्कर के बाद बिजली का खंभा कार के ऊपर गिर गया।
इसमें आशीष की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पत्नी गंभीर रुप से घायल हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक आशीष की दो महीने पहले ही शादी हुई थी।