कुल्लू – प्रवीण ठाकुर रहे धारला विरशु क्रिकेट ट्रॉफी के मुख्य अतिथि

0
1094

कौशल / कुल्लू – कुल्लू  मनिकरण घाटी के पुंथल पंचायत में माता रूपासना के धारला विरशु पर्व के उपलक्ष्य में करवाईजा रही क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन पर मंडी लोकसभा युवा कांग्रेस के महासचिव व पार्वती घाटी के युवा नेता परवीन ठाकुर मुख्यातिथि रहे । युवक मंडल ने बड़े जोर-शोर से परवीन ठाकुर का स्वागत किया। परवीन ठाकुर ने सबका धन्यवाद करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन करवाना बहुत अच्छी बात है इस बहाने से युवाओं में खेल के लिए रुचि बढ़ती है और आज के समय में जिस तरह हमारी युवा पीढ़ी नशे की ओर बढ़ रही है खेलों के माध्यम से युवाओं को इन बातों से दूर किया जा सकता है। परवीन ठाकुर ने आयोजक रूप चंद, वेद व उनकी पूरी टीम का धन्यवाद किया और विजेता टीम एवग्र्रीन और उपविजेता धारला को बधाई दी। युवक मंडल ने कहा कि परवीन ठाकुर पार्वती घाटी के युवाओं की पहली पसंद है यह हर आदमी हर वर्ग के लोगों को साथ ले कर चलते हैं और युवाओं के साथ हर समय साथ खड़े होते हैं और उनकी हर मुसीबत में साथ देते हैं। इस दौरान परवीन ठाकुर के साथ धरू ठाकुर, सेठी ठाकुर, निखिल ठाकुर, लाल चंद, राम चंद, हीरू, रिंटू, अमि, चांद, सनी, विनोद पाली, अनमोल और उनके युवा साथी उपस्थित रहे।