कौशल/सैंज – जिला स्तरीय लक्ष्मी नरायाण मेले का शुभारंभ विधायक सुरेंदर शौरी ने देवता लक्ष्मी नरायण के अगामन के बाद विधिवत रूप से किया। उन्होंने कहा कि मेले संस्कृति को जिंदा रखते हंै और भाईचारे की भावना को बढ़ावा देते हैं। विधायक ने कहा कि मेले में जहां घाटी के लोगों का सहयोग है वहीं सरकार की भी कोशिश रहती है कि ऐसे मेले को बढ़ावा दे। उन्होंने कहा कि सैंज घाटी में पर्यटन की संभावना है और इस क्ष़ेत्र को पर्यटन से जोडऩे के लिए सरकार भी अनेको प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि सैंज घाटी के आकर्षित पर्यटक स्थल शांघड़ को मुख्य रूप से पर्यटन से जोडऩा उनका लक्ष्य है। उन्होंने सैंज में मुख्यमंत्री लोक भवन निर्माण के लिए 30 लाख रूपये की घोषणा की। उन्होनें कहा कि इसके अलावा मेला कमेटी द्वारा रखी गई मांग व सैंज घाटी की अन्य समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाएगा।
विधायक ने कहा कि सैंज मेले के समापन पर वन, परिवहन व युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे, उसके पश्चात वे सैंज में 2 सडक़ों का शिलान्यास करेंगे तथा सैंज
घाटी के मनोरम पर्यटक स्थल शांघड़, देहुरी भी जाएंगे। मेला कमेटी के चैयरमेन एवं एसडीएम बंजार एमआर भारद्वाज व मेला कमेटी ने विधायक सुरेंद्र शौरी का सैंज पधारने पर भव्य स्वागत किया। उल्लेखनीय है कि 4 दिवसीय सैंज मेले में देवता लक्ष्मी नरयाण व देवी आशापूरी के आगमन के बाद विधायक ने शुभारंभ किया। इस अवसर पर मेला कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह, उपाध्यक्ष बनवारी लाल ठाकुर, रोहणी चौधरी जि़ला परिषद अध्यक्षा, भीमसेन जि़ला अध्यक्ष भाजपा कुल्लू, चुनीलाल मंडलाध्यक्ष भाजपा बंजार, ओमप्रकाश पूर्व मंडलाध्यक्ष, केशव राम महासचिव मेला कमेटी, बीडीसी सदस्य अनिता देवी, पूर्वा ठाकुर, प्रतिभा पालसरा, जीतराम, प्रधान ग्राम पंचायत रैला, खीमदासी, बीडीओ बंजार एल आर ठाकुर, व समस्त मेला कमेटी के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
घाटी के मनोरम पर्यटक स्थल शांघड़, देहुरी भी जाएंगे। मेला कमेटी के चैयरमेन एवं एसडीएम बंजार एमआर भारद्वाज व मेला कमेटी ने विधायक सुरेंद्र शौरी का सैंज पधारने पर भव्य स्वागत किया। उल्लेखनीय है कि 4 दिवसीय सैंज मेले में देवता लक्ष्मी नरयाण व देवी आशापूरी के आगमन के बाद विधायक ने शुभारंभ किया। इस अवसर पर मेला कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह, उपाध्यक्ष बनवारी लाल ठाकुर, रोहणी चौधरी जि़ला परिषद अध्यक्षा, भीमसेन जि़ला अध्यक्ष भाजपा कुल्लू, चुनीलाल मंडलाध्यक्ष भाजपा बंजार, ओमप्रकाश पूर्व मंडलाध्यक्ष, केशव राम महासचिव मेला कमेटी, बीडीसी सदस्य अनिता देवी, पूर्वा ठाकुर, प्रतिभा पालसरा, जीतराम, प्रधान ग्राम पंचायत रैला, खीमदासी, बीडीओ बंजार एल आर ठाकुर, व समस्त मेला कमेटी के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
Attachments area