कुल्लू (हि०प्र०) – एनएसयूआई छात्रों के मार्गदर्शन को लगाएगा हैल्प डेस्क

0
401

रिपोर्ट- निखिल / कुल्लू – वीरवार को कुल्लू महाविद्यालय में एनएसयूआई की बैठक आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष सेमदेव ठाकुर ने की। इस बैठक में महाविद्यालय में होने वाले दाखिलों के बारे में चर्चा की गई। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एनएसयूआई छात्रों के मार्गदर्शन के लिए हैल्प डेस्क लगाएगी और छात्रों की हर प्रकार की सहायता करेगी। जिलाध्यक्ष सोमदेव ने कहा कि बीजेपी ने चुनावों से पहले छात्रों से वादा किया था कि रूसा प्रणाली को खत्म किया जाएगा लेकिन छात्रों को भ्रमित करने के लिए केवल सेमेस्टर प्रणाली को खत्म किया गया है, इससे आज का जागरूक छात्र भ्रमित होने वाला नहीं है। इस बैठक में विशेष रूप से वरिष्ठ जिला, महासचिव बेअंत सिंह ठाकुर, कुल्लू महाविद्यालय इक ाई अध्यक्ष थॉमस जॉर्डन, उपाध्यक्ष गौतम, रिंकू, रूचि महासचिव मातकुल, रागिनी, सुचेता, शिवानी, आर्यन, सोशल मीडिया प्रभारी मीनाक्षी, अमन, जोगिंद, रीनू तथा अन्य कई सदस्य मौजूद रहे।