कौशल/कुल्लू – कुल्लू जिला में हुई भारी बारिश के कारण जिला में भारी नुकसान हुआ है। जबकि आपदा में फंसे सभी लोगों को जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षित राहत शिविरों में पहुंचाया है। जिसके लिये जिला प्रशासन बधाई का पात्र है। यह बात मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भुंतर एयरपोर्ट में पत्रकारों से बातचीत करते हुये कही। मुख्यमंत्री कुल्लू जिला में प्राकृतिक आपदा से हुये नुकसान का जायजा लेने एक दिवसीय दौरे पर कुल्लू पहुंचे हैं। वह इसके साथ ही लाहौल स्पीति का भी हवाई दौरा करेंगे। जहां पर वह सेना के साथ वहां फंसे लोगों को बचाने के लिये हवाई रेस्क्यू आप्रेशन भी चलायेंगे। जयराम ठाकुर ने कहा कि कुल्लू जिला को प्राकृतिक आपदा से प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार लगभग 1230 करोड़ का नुकसान हुआ है जबकि अभी नुकसान की पूरी रिपोर्ट आनी है। जिससे नुकसान का आंकड़ा बढ़ सकता है। उन्होंने बताया कि जिला में हुये नुकसान की भरपाई के लिये फिलहाल जिला प्रशासन को 230 करोड़ की सहायता राशि जारी की गई थी और उन्होंने 30 करोड़ की सहायता राशि और जारी करने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हालांकि सरकार ने प्राकृतिक आपदा आने की संभावना को देखते हुये सभी जिलों के उपायुक्तों को अलर्ट कर दिया था लेकिन कुल्लू जिला में इस आपदा से भारी नुकसान हुआ है। जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी। जयराम ठाकुर ने जिला प्रशासन की पीठ थपथपाते हुये कहा कि आपदा की इस घड़ी में जिला प्रशासन ने सराहनीय काम किया है। एक सवाल पर मुख्यमंत्री ने बताया कि लाहौल स्पीति में बड़ी संख्या में लोग फंसे हुये हैं और उनको बचाने के लिये सरकार ने सेना के दो हैलिकाप्टर मंगवा लिये है। जो पहले लाहौल स्पीति में उन स्थानों की रेकी करेंगे, जहां पर लोगों के फंसे होने की जानकारी मिली है। इसके साथ ही सरकार ने केंद्र सरकार व गृह मंत्रालय से बड़े हैलिकाप्टर की भी मांग की है, जो लाहुल में फंसे लोगों को रेस्क्यू करेगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार कोकसर में 200, बारालाचा से लाहौल की ओर 300 तथा चंद्रताल की ओर भी कुछ लोगों के बर्फ में फंसे होने की जानकारी मिली है। जबकि छात्रों का एक दल सिसू में सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि जहां भी लोग फंसे हैं, उन सभी को हैलिकाप्टर के माध्यम से रेस्क्यू किया जायेगा। जबकि बारालाचा मार्ग में एक व्यक्ति की मौत होने की जानकारी मिली है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री इसके बाद हैलिकाप्टर से कुल्लू जिला में प्राकृतिक आपदा से हुये नुकसान का जायजा लेने निकल गये। उनके साथ प्रदेश के वन व परिवहन मंत्री व कुल्लू के उपायुक्त यूनुस भी गये हैं।