कुल्लू (हि०प्र०) – कुल्लू में हिमाचल एकता मंच द्वारा सम्मानित की 18 विभूतियां

0
253

रिपोर्ट  -कौशल/कुल्लू- हिमाचल एकता मंच द्बारा बिभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे लोगों को उनके उत्कृष्ठ कार्य के लिए सम्मानित किया गया। रविवार को हिमाचल एकता मंच द्वारा सहकारी भवन सरवरी में कार्यक्रम का आयोजन किया। हिमाचल एकता मंच के संस्थापक दीप लाल भारद्वाज ने बताया कि इस समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले लगभग 18 लोगों को शान-ए-कुल्लू -मंडी व लाहौल से नवाजा गया। इस समारोह में हिमाचल ग्राम समिति की अध्यक्षा बर्षा ठाकुर ने शिरकत की जबकि समाज सेवी मोहन लाल सहानी बिशेष आतिथि पधारे। इस समारोह में कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।

कैपशन-मुख्यतिथि के साथ सम्मानित विभूतिंया