रिपोर्ट-कौशल/कुल्लू- कुल्लू के गदौरी गांव में एक घर में चोरी करने के इरादे से घुसा युवक अचानक तीसरी मंजिल से गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार गदौरी गांव में एक महिला आरक्षी वन्दना के घर एक बिहारी युवक रयम राम पुत्र भागा राम गांव करकरी तहसील सिरसेई जिला गुमला झारखंड उम्र 35 वर्ष चोरी करने के इरादे से घुसा। उसकी आवाज सुनकर जब घर वाले जागे तो उनके डर से मकान की तीसरी मंजिल के लैंटर से उक्त युवक ने छलांग लगा दी। जिससे उसे चोटें पहुंची और गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने उसे अस्पताल लाया। लेकिर रास्ते में व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने फिलहाल आईपीसी की धारा 380, 511 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि मृत व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखा है। पुलिस ने मृतक के परिवार को सूचना दी है। पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।