रिपोर्ट -कौशल/कुल्लू- हिलीवुड फिल्म व म्यूजिक़ एयोसिएशन ने धर्मशाला पुलिस ग्राउड में हिमाचल के पहले बड़े म्यूजिक़ अवार्ड समारोह में हिमाचल प्रदेश के विभिन्न विधाओं से जुड़े हिमाचली दिग्गजों के लिए एक भव्य सम्मान समारोह हुआ। इसमें फोक तथा प्लेबैक सिंगर केटागरी में आकाशवाणी,दूरदर्शन एवं हिमाचली नाटियों के लिए गायक तथा कवि दोत राम पहाडिय़ा को हिमाचल म्यूजिक़ अवार्ड 2018 से नवाज़ा गया। दोत राम पहाडिय़ा का साल 2018 में यह लगातार चौथा अवार्ड है। इसी वर्ष सोलन में आन्नद सोशल बेलफेयर सोसायटी एवं सारथी बेलफेयर सोसायटी द्वारा अचीवमेंट अवार्ड 2018 दिया गया। कुल्लू में हिमाचल एकता मंच द्वारा शान-ए-कुल्लू और शान-ए-हिमाचल राज्य स्तरीय अवार्ड 2018 दिया गया।
इस बड़े म्यूजिक़ अवार्ड समारोह में फिल्मी एवं छोटे पर्दे के सितारों ने शिरकत की। हिमाचल के अनेक समुहों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से सबका मन
मोह लिया। पुरे हिमाचल प्रदश से आए अनेक हस्तियों को उनके अलग.अलग हुनर के लिए अवार्ड 2018 दिया गया। जिसमें गायक, गीतकार, संगीतकार, निर्देषन, पटकथा, मॉडल, कैमरामैन, संकलन आदि बिधाओं के लिए अवार्ड दिया गया।