रिपोर्ट – कौशल/कुल्लू- भारतीय नौसेना द्वारा समंदर परिक्रमा के लिए गठित तारिणी टीम की सदस्य लेफ्टिनेंट कमांडर प्रतिभा जंवाल कुल्लू स्थित मौहल में अपने घर पर कुछ दिन बिताने के लिए पहुंच गई हैं। प्रतिभा के घर
पहुंचने पर स्थानीय पंचायत सहित अन्य कई लोगों द्वारा उसका स्वागत किया गया। वहीं, पंचायत द्वारा उसे विशेष रूप से सम्मानित भी किया गया। इस दौरान प्रतिभा ने समंदर में गुजारे अपने दिनों को भी लोगों के बीच सांझा किया और समंदर में हुई घटनाओं से लोगो कों अवगत करवाया। टीम का मिशन पूरा होने से उत्साहित प्रतिभा ने अन्य लोगों को भी अपनी बेटियों को प्रोत्साहित करने की बात कही। प्रतिभा ने कहा कि आज बेटियां हर क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर रही है । टीम तारिणी में भी सभी लड़कियां ही शामिल थीं और कई मुश्किलों के बाद भी टीम ने इस मिशन को पूरा किया। गौर रहे कि इस अभियान के दौरान तारिणी ने कुल 5 बंदरगाह पर विश्राम किया। जिसमे फ्रि मेंटल (आस्ट्रेलिया), लियेलईटन (न्यूजीलैंड), अर्जन्टीना के करीब पोर्ट स्टेनैले (फाकलैंड आईलैंड), केप टाउन (साउथ अफ्रीका) और मॉरीशस शामिल रहे। जहां-जहां तारिणी पहुंची वहां उसकी टीम का जोरदार स्वागत हुआ। जिसमें सभी स्थानीय गर्वनर, हाई कमीशन और लोगों ने तारिणी टीम का जमकर स्वागत किया। लेकिन इस दौरान तारिणी का यात्रा को काफी मुश्किल दौर से भी गुजरना पड़ा। प्रशांत महासागर में करीब 6 मीटर उंची लहरें और 60 नॉट्स की हवाओं का सामना करना पड़ा। मॉरीशस पहुंचकर बोट का स्टेयरिंग तक टूट गया था। लेकिन भारतीय नौसेना की इन छह महिला अधिकारियों ने हार नहीं मानी और अपने अभियान को पूरा कर ही दम लिया