कुल्लू (हिoप्रo) – पतलीकूहल में अढ़ाई किलो चरस सहित युवक गिरफ्तार

0
154

रिपोर्ट – कौशल/  कुल्लू – कुल्लू के पतलीकूहल पुलिस ने एक युवक को अढ़ाई किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार पतलीकूहल पुलिस टीम ने 16 मील के पास नाका लगाया था इस दौरान एक गाड़ी की चैकिंग की तो उसमें से 2 किलो 500 ग्राम चरस बरामद की है।एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस ने इस वाहन से एक युवक को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान दिनेश कुमार जमद बंजार के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्त के तहत मामला दर्ज कर इसकी छानबीन शुरू कर दी है।